News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
ब्रिटिश महिला एथलीटों पर हुआ बड़ा साइबर अटैक लंदन। चार ब्रिटिश महिला खिलाड़ियों की गुप्त तस्वीरें और वीडियो को चुराकर सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है। इसे महिला खिलाड़ियों पर एक बड़ा साइबर अटैक कह सकते हैं जिसमें 100 से ज्यादा महिला खिलाड़ियों को निशाना बनाया गया है और उनकी निजी तस्वीरें और वीडियो चुराकर वायरल कर दिया गया है। इस घटना के बाद महिला खिलाड़ी काफी डरी हुईं हैं। इन महिला खिलाड़ियों का कहना है कि आगे क्या करें यह सोच पाना उनके लिए काफी मुश्किल है। आईक्लाउड लीक के जरिए कम से कम 100 से ज्यादा तस्वीरें और मैसेज चुराकर ऑनलाइन पोस्ट किया गया है। जो महिला खिलाड़ी इस घटना की शिकार हुई हैं, वह डार्क वेब से इन सभी मटेरियल को हटाने का प्रयास कर रही हैं। इनमें से ही एक एथलीट के लगभग 100 मैसेज आईक्लाउड के जरिए चुराए गए हैं। इस घटना की शिकार हुई एक एथलीट ने कहा, 'यह काफी मुश्किल है जानना कि हम अब आगे क्या करें, इस तरह की घटना करने वाले लोग बीमार होते हैं। हमारे साथ काफी बुरे केस हुए हैं, यहां तक की लोगों ने चुराए हुए मटेरियल के लिए हमको ब्लेकमैल तक किया है।'