News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
25 नवम्बर को अंतरराष्ट्रीय पहलवान बजरंग पूनिया के साथ फेरे लेंगी चरखी दादरी। द्रोणाचार्य अवॉर्डी महाबीर फोगाट की तीसरे नंबर की बेटी एवं अंतरराष्ट्रीय महिला पहलवान संगीता फोगाट अपने गांव बलाली में बान पर बैठ गई हैं। वह 25 नवंबर को अंतरराष्ट्रीय पहलवान बजरंग पूनिया के साथ फेरे लेंगी। शादी समारोह सादगीपूर्ण माहौल में गांव बलाली में ही होगा। शादी में बजरंग पूनिया 20 बरातियों के साथ संगीता फोगाट काे ब्याहने पहुंचेंगे। समारोह सिर्फ परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में ही होगा। द्रोणाचार्य अवॉर्डी महाबीर फौगाट की तीसरे नंबर की बेटी, गीता-बबीता की छोटी बहन संगीता फौगाट विश्व के नंबर वन पहलवान बजरंग पूनिया के साथ 25 नवंबर को शादी के बंधन में बंधेगी। संगीता फोगाट कॉमनवलेथ चैम्पियनशिप में सिल्वर और एशियन चैम्पियनशिप की ब्रांज मेडल विजेता हैं। संगीता के भाई राहुल फोगाट ने बताया कि गांव बलाली में संगीता के बान की रस्म अदा की गई। इस रस्म में उनकी बड़ी बहन गीता फोगाट भी पहुंचीं। राहुल के अनुसार 23 नवंबर को महिला संगीत और 24 नवंबर को मेहंदी की रस्म होगी। कोरोना के चलते स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की गई एडवाइजरी का समारोह में पूरा ख्याल रखा जाएगा। पिता महाबीर पहलवान ने बताया कि गीता-बबीता के बाद उनकी तीसरी बेटी संगीता भी आंठवां फेरा लेगी और इस परंपरा को बरकरार रखेगी। बबीता फोगाट ने बेबी बंप के साथ शेयर की फोटो अंतरराष्ट्रीय पहलवान, भाजपा नेत्री व हरियाणा महिला विकास निगम की चेयरपर्सन बबिता फोगाट के घर जल्द नन्हा मेहमान आने वाला है। बबिता फोगाट ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह अपने पति विवेक के साथ बेबी बंप दिखाते हुए नजर आ रही है। बता दें कि बबिता फोगाट ने दो दिसम्बर, 2019 को भारत केसरी पहलवान विवेक सुहाग के साथ शादी की थी।