News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
विदेशी खिलाड़ी भी आएंगे ऊना। कोरोना के चलते आठ माह से बंद पड़ीं खेल गतिविधियां 25 नवंबर को प्रदेश फुटबाल आई लीग के साथ बहाल हो जाएंगी। लॉकडाउन के बाद प्रदेश में होने वाला यह पहला बड़ा टूर्नामेंट होगा। प्रदेश फुटबाल संघ के मीडिया कोआर्डिनेटर सत्यदेव शर्मा सहोड़ ने बताया कि बिना दर्शकों के खेले जाने वाले टूर्नामेंट का उद्घाटन मुकाबला पांवटा यूनाइटेड एफसी और साईं कांगड़ा एफसी के बीच होगा। टूर्नामेंट के सभी मुकाबले हरोली विस क्षेत्र के खड्ड फुटबाल स्टेडियम में खेले जाएंगे। पहले चरण में 10 दिन में 21 मैच खेले जाएंगे। ये चार दिसम्बर तक चलेंगे। बताया कि टूर्नामेंट की खास बात यह है कि इसमें प्रत्येक टीम 21 खिलाडि़यों में चार विदेशी खिलाड़ियों को शामिल कर सकती है। एक खिलाड़ी एशियाई तथा तीन अन्य देशों के हो सकते हैं। टूर्नामेंट के पहले चरण की विजेता तथा उपविजेता टीमों को दूसरे चरण के मुकाबलों में एंट्री दी जाएगी। टूर्नामेंट के शुभारंभ पर राज्य उद्योग विकास निगम के उपाध्यक्ष प्रो. राम कुमार विशेष तौर पर उपस्थित रहेंगे। टीमें दो पूलों में विभाजित सत्यदेव शर्मा ने बताया कि टूर्नामेंट में भाग लेने वाली टीमों को दो पूलों में बांटा गया है। पूल-ए में पांवटा यूनाईटेड एफसी, साईं कांगड़ा एफसी, शिवा एफसी, टेक्ट्रो स्वाडस यूनाईटेड एफसी और केएफसी खड्ड को रखा गया है। पूल-बी में शिमला एफसी, शाहपुर एफसी, वेंगा व्बॉयस कुल्लू एफसी, हिमाचल एफसी और समरहिल यूनाईटेंड एफसी को रखा गया है। हिमाचल फुटबाल लीग में भाग लेने वाली टीमें समर हिल यूनाइटेड फुटबाल क्लब (एसयूएफसी), वेंगा व्बॉयज कुल्लू, शिमला एफसी, टेक्ट्रो स्वाडस यूनाइटेड एफसी, साईं कांगड़ा, शिवा एफसी, शाहपुर एफसी, केएफसी खड्ड, पांवटा एफसी और हिमाचल एफसी शामिल हैं।