News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
बेबी बंप के साथ तस्वीर शेयर कर दी जानकारी खेलपथ प्रतिनिधि चण्डीगढ़। भारत की अंतरराष्ट्रीय महिला पहलवान बबिता फोगाट ने अपने गर्भवती होने की खुशखबरी सोशल मीडिया पर साझा की है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक खूबसूरत तस्वीर शेयर कर घर में नन्हें मेहमान के आने की खबर दी। बबिता ने पति विवेक सुहाग के साथ तस्वीर शेयर की जिसमें उनका बेबी बंप भी दिखाई दे रहा है। बता दें कि 30 वर्षीय बबीता ने पिछले साल ही जून में पहलवान विवेक के साथ सगाई और फिर दिसंबर में शादी की थी। इसमें उन्होंने आठ फेरे लिए थे और चर्चा में रही थीं। अब उन्होंने शनिवार को अपने पति के साथ एक प्यारी से तस्वीर शेयर की, जिसमें वे लाइट पिंक ड्रेस में बेबी बंप के साथ नजर आ रही हैं। तस्वीर के साथ उन्होंने एक प्यारा संदेश भी लिखा, 'आपकी पत्नी के रूप में बिताए गए हर पल में मैंने एहसास किया है कि मैं कितनी भाग्यशाली हूं। आप मेरी खुशियां हो। आपने मुझे पूरा किया है। मैं अपने जीवन में इस नए अध्याय को शुरू करने के लिए उत्साहित हूं और बेसब्री से इंतजार कर रही हूं।' गौरतलब है कि बबिता देश के लिए कई अंतरराष्ट्रीय मेडल जीत चुकी हैं। उन्होंने राष्ट्रमंडल खेलों में जहां स्वर्ण और रजत पदक अपने नाम किए हैं वहीं विश्व चैम्पियनशिप में कांस्य पदक भी अपने नाम कर चुकी हैं। उन्हें देश के प्रतिष्ठित अर्जुन अवॉर्ड से भी नवाजा जा चुका है। बबिता ने राजनीति में भी हाथ आजमाया, हालांकि यहां उन्हें सफलता नहीं मिली और पिछले साल हुए चुनाव में उन्हें भाजपा के टिकट पर हार मिली। बबिता फोगाट द्रोणाचार्य अवार्डी पिता महाबीर फोगाट की बेटी और अंतरराष्ट्रीय पहलवान गीता फोगाट की बहन हैं। इन दोनों के ऊपर बॉलीवुड में ‘दंगल’ फिल्म भी बन चुकी है।