News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
नई दिल्ली। महिलाओं की 400 मीटर रेस की विश्व चैम्पियन सलवा ईद नासेर पर टोक्यो ओलम्पिक से पहले प्रतिबंध लग सकता है। नासेर पर डोपिंग रोधी नियमों का उल्लंघन करने का आरोप लगा है। 22 वर्षीय नासेर ने दोहा कतर में महिलाओं की 400 मीटर दौड़ में सबको पीछे छोड़ते हुए जीत हासिल की थी। ट्रैक एवं फील्ड एथलेटिक्स आचार इकाई ने गुरुवार को बताया कि उसने नासेर का मामला बंद करने के पिछले महीने के फैसले के खिलाफ खेल पंचाट में अपील की है। नाइजीरिया में जन्मी और बहरीन की तरफ से खेलने वाली नासेर डोपिंग परीक्षण के लिए उपस्थित नहीं हो पाई थीं और यह बताने में भी नाकाम रही थीं कि उनका सैंपल अधिकारी किस जगह पर ले सकते हैं। पहले इन आरोपों को तकनीकी आधार पर खारिज कर दिया गया था। नासेर ने पिछले साल 48.14 सेकेंड में दौड़ को पूरी करके विश्व खिताब को अपने नाम किया था। जकार्ता में खेले गुए एशियन गेम्स में भी बहरीन की इस खिलाड़ी ने गोल्ड जीता था और 2017 में वर्ल्ड चैम्पियनशिप में वह दूसरे स्थान पर रही थीं।