News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
नई दिल्ली। आईपीएल 2020 के खिताब को मुंबई इंडियंस ने अपने नाम कर लिया है। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम ने दिल्ली कैपिटल्स को 5 विकेट से हराकर इस ट्रॉफी को पांचवीं बार अपने नाम किया। मुंबई अपने टाइटल को डिफेंड करने वाली चेन्नई के बाद आईपीएल में दूसरी टीम है। यूएई में हुए इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में कई युवा खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से हर किसी का ध्यान अपनी तरह खींचा, तो वहीं कई दिग्गज खिलाड़ी इस सीजन बुरी तरह से फ्लॉप रहे। भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने उन पांच खिलाड़ियों का नाम बताया है, जो इस सीजन कुछ खास प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं। फेसबुक पर शेयर एक वीडियो में सहवाग ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बल्लेबाज आरोन फिंच को इस सीजन का सबसे बड़ा फ्लॉप खिलाड़ी बताया है। फिंच ने इस सीजन खेले 12 मैचों में एक हाफसेंचुरी समेत 268 रन बनाए। सहवाग ने फिंच के लिए कहा, 'आरोन फिंच, इनको मैंने अपना निकनेम दिया था, यह सोचते हुए कि वो ठाकुर कोहली के वीरू साबित होंगे, लेकिन मुझे लगता है बैंगलोर का श्राप उन्हें भी लग गया।' सहवाग ने इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर वेस्टइंडीज के हरफनमौला ऑल-राउंडर आंद्रे रसेल को रखा। उन्होंने कहा कि रसेल इस सीजन अपने मसल्स का इस्तेमाल नहीं कर सके और अच्छी शुरुआत के बावजूद अपनी पारी को तब्दील करने में नाकाम रहे। सहवाग ने कहा, 'आंद्रे रसेल की मसल्स इस सीजन आलसी रही और हर पारी में उम्मीद जगाकर वापस सो गईं। इसके चलते ही केकेआर प्लेऑफ में पहुंचने में नाकाम रही।' सहवाग ने किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल को जमकर लताड़ा और कहा कि ऑस्ट्रेलिया का यह खिलाड़ी बहुत ज्यादा पैसों वाली वैकेशन को एंजॉय कर रहे था। पंजाब की टीम ने इस मैक्सवेल को 10 करोड़ से ज्यादा की रकम देकर इस सीजन के लिए अपनी टीम में शामिल किया था, लेकिन वो आईपीएल 2020 में बुरी तरह से फ्लॉप रहे और 13 मैचों में सिर्फ 108 रन ही बना सके। सहवाग ने मैक्सवेल के लिए कहा, 'ग्लेन मैक्सवेल, 10 करोड़ का चीयरलीडर पंजाब की टीम को काफी भारी पड़ा। पिछले कुछ सालों में आईपीएल में उनके प्रदर्शन का रूटीन लगातार सिकुड़ा है, लेकिन उन्होंने इस साल तो उस रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया।' सहवाग ने फ्लॉप खिलाड़ियों की लिस्ट में चौथे नंबर पर चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलने वाले शेन वॉट्सन को रखा और कहा कि वॉट्सन से चेन्नई के फैन्स को काफी उम्मीदें थी,लेकिन वो कुछ खास नहीं कर सके। सहवाग ने कहा कि वॉट्सन ने कई मैचों में अच्छी शुरुआत की, पर वो अपनी पारी को तब्दील नहीं कर सके। भारत के पूर्व बल्लेबाज ने पांचवें नंबर पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के तेज गेंदबाज डेल स्टेन को रखा। उन्होंने कहा कि स्टेन मे अब वो बात नहीं रही और आईपीएल 2021 के लिए होने वाले ऑक्शन में शायद उनको कोई खरीददार भी ना मिले। स्टेन ने इस साल बैंगलोर की तरफ से 3 मैच खेले और इस दौरान उनका इकॉनमी 11.40 का रहा और वो सिर्फ एक विकेट ही चटका सके।