News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
नौगावां सादात सीट पर सपा प्रत्याशी को 15 हजार वोट से हराया खेलपथ प्रतिनिधि अमरोहा। उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले की नौगावां सादात सीट पर हुए उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी की संगीता चौहान ने अपने प्रतिद्वंद्वी समाजवादी पार्टी उम्मीदवार जावेद आब्दी को 15 हजार से अधिक वोटों से पराजित कर विधायक बनने का सौभाग्य हासिल किया। संगीता चौहान उत्तर प्रदेश के पूर्व खेल मंत्री चेतन चौहान की पत्नी हैं। यह सीट चेतन चौहान की कोरोना संक्रमण से हुई मौत के बाद खाली हुई थी। नौगावां सादात सीट के लिए 35 राउंड तक चली मतगणना के परिणाम सामने आने के बाद संगीता चौहान ने जावेद आब्दी को करीब 15 हजार वोट से शिकस्त देकर भाजपा का परचम लहरा दिया। भाजपा प्रत्याशी संगीता चौहान को कुल 85,931 वोट मिले जबकि उन्हें टक्कर दे रहे सपा प्रत्याशी जावेद आब्दी को 71,043 वोट प्राप्त हुए। तीसरे स्थान पर रहे बसपा प्रत्याशी फुरकान को 38,197 वोट मिले तो कांग्रेस उम्मीदवार डॉ. कमलेश सिंह को मात्र 4500 वोट से संतोष करना पड़ा है। तीन नवम्बर को उत्तर प्रदेश की सात विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव के दौरान नौगांवा सादात विधानसभा सीट पर सर्वाधिक 61.50 प्रतिशत मतदान हुआ था। गौरतलब है कि योगी सरकार में मंत्री रहे पूर्व क्रिकेटर चेतन चौहान के निधन से रिक्त हुई नौगांव-सादात सीट पर भाजपा ने उनकी पत्नी संगीता चौहान को टिकट दिया था, जबकि कांग्रेस से कमलेश सिंह, सपा से जावेद आब्दी, बसपा से फुरकान और राकांपा से हशमत अली समेत अन्य उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे।