News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
लुसाने। कोरोना वायरस वैक्सीन बनाने की दिशा में इस सप्ताह हुई प्रगति और जापान में खेल आयोजनों से उत्साहित अंतरराष्ट्रीय ओलम्पिक समिति ने उम्मीद जताई है कि अगले साल टोक्यो ओलम्पिक में स्पर्धाओं के दौरान दर्शक स्टेडियम में मौजूद होंगे। इस साल कोरोना महामारी के कारण स्थगित हुए ओलम्पिक अगले साल 23 जुलाई से होंगे। फाइजर कम्पनी ने अपनी वैक्सीन के शुरुआती ट्रायल में 90% असरदार होने का दावा किया है। इसके अलावा जापान ने पिछले रविवार को अंतरराष्ट्रीय जिम्नास्टिक स्पर्धा का सफल आयोजन किया। आईओसी अध्यक्ष थॉमस बाक ने कहा ,‘इन घटनाओं को देखकर हमें विश्वास हो चला है कि ओलम्पिक स्थानों पर अच्छी संख्या में दर्शक आ सकेंगे।' यह पूछने पर कि क्या आईओसी ओलम्पिक प्रतिभागियों के लिये वैक्सीन डोज खरीदेगी, बाक ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन और कई निर्माताओं से सम्पर्क जारी है। उन्होंने कहा, वैक्सीन सबसे पहले उन लोगों को दी जानी चाहिये जो अधिक जोखिम पर हैं। जैसे नर्स, डॉक्टर और सारे कोरोना योद्धा, जिन्होंने हमें जीवित रखा है।