News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
2017 में ‘अर्जुन अवार्ड’ तो 2019 में मिला ‘पद्मश्री’ सिंह सिस्टर्स- कोई किसी से कम नहीं खेलपथ प्रतिनिधि वाराणसी। प्रशांति सिंह भारतीय राष्ट्रीय महिला बास्केटबॉल खिलाड़ी हैं। इन्होंने इस खेल में भारत को एक अलग पहचान दी है। 2019 में ‘पद्म श्री’ और 2017 में ‘अर्जुन अवार्ड’ से सम्मानित प्रशांति सिंह को भारत की सबसे खूबसूरत महिला एथलीटों में शुमार किया जाता है। अद्भुत सौंदर्य की धनी प्रशांति का जन्म 5 मई, 1984 को उत्तर प्रदेश के वाराणसी में हुआ। दिल्ली विश्वविद्यालय से कला क्षेत्र में ग्रेजुएशन किया और बास्केटबॉल में रूचि लेने लगीं। कड़ी मेहनत से आज वह भारत की टॉप बास्केटबॉल प्लेयर बनकर उभरी हैं। अपने हुनर के बलबूते देश को कई गौरवपूर्ण क्षण देने वाली प्रशांति सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अक्सर अपनी तस्वीरें वहां पोस्ट करती हैं। वह कई बार अपने परिवार के सदस्यों के साथ भी तस्वीरें पोस्ट करती हैं जो उनका परिवार के प्रति प्रेम को साफ दर्शाती हैं। इसमें भी उनकी सबसे ज्यादा तस्वीरें अपनी बहनों के साथ होती हैं, जिसमें चारों बहनों का अंदाज देखने लायक होता है। इन बहनों को बास्केटबॉल जगत में ‘सिंह सिस्टर्स’ के नाम से लोग जानते हैं। खास बात यह है कि प्रशांति समेत सभी बहनों ने भारतीय राष्ट्रीय महिला बास्केटबॉल टीम का प्रतिनिधित्व किया है। बात करें प्रशांति की तो वह बास्केटबॉल के अलावा ट्रेकिंग करना भी पसंद करती हैं। इस खेल में काफी साहस की जरुरत होती है जोकि प्रशांति में कूट-कूट कर भरा हुआ है। खेल प्रतिभा के साथ सौंदर्य की धनी प्रशांति इतनी हसीन हैं कि उन्हें देखकर तो पेशेवर मॉडल भी शर्म की मारे पानी-पानी हो जाएं। शायद वह एथलीट नहीं तो मॉडल जरूर होतीं।