News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
बार्सिलोना। लियोनेल मेस्सी ने यूरोपीय प्रतिस्पर्धा के अपने 150वें मैच में गोल किया, जिसके दम पर बार्सिलोना ने चैम्पियंस लीग फुटबॉल में डायनेमो कीव को 2-1 से मात दी। मेस्सी ने पांचवें मिनट में पेनल्टी कार्नर पर गोल दागा। दूसरा गोल गेरार्ड पीक ने 65वें मिनट में किया। डायनामो के फारवर्ड विक्टर साइगांकोव ने 15 मिनट बाकी रहते टीम के लिए एकमात्र गोल दागा। ग्रुप जी में अब बार्सिलोना 3 जीत के साथ शीर्ष पर है। युवेंटस उससे तीन अंक पीछे है।