News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
अबूधाबी। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में देर से जगह बनाने वाले वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने कौशल के साथ ‘दिमाग' का इस्तेमाल करने के लिए अपनी टीम के गेंदबाजों की तारीफ की, जिसके कारण वे दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ होने वाले दूसरे क्वालीफायर में जगह बनाने में सफल रहे। सनराइजर्स के गेंदबाजों ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को एलिमिटेर मुकाबले में शुक्रवार को 131 रन पर रोका और फिर छह विकेट से जीत लिया। होल्डर ने टीम की जीत में अहम भूमिका निभाते हुए 25 रन पर तीन विकेट चटकाने के बाद 20 गेंद में नाबाद 24 रन की पारी भी खेली। होल्डर ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि मेरे लिए यह योजनाओं को अमलीजामा पहनाने की तरह है। निश्चित खिलाड़ियों को लेकर हमने काफी चर्चा की और मुकाबले के बीच यह पूरी तरह से इस पर निर्भर करता है कि आप अपनी योजनाओं को कैसे लागू कर रहे हैं। गेंदबाजों की अगुआई में हमने अपने कौशल और दिमाग का इस्तेमाल किया। कैरेबियाई कप्तान को खुशी है कि उनकी टीम सही समय पर अपना शीर्ष खेल दिखा रही है। होल्डर ने कहा कि मनोबल काफी अच्छा है, क्योंकि टूर्नामेंट के दूसरे चरण में हमने अच्छा प्रदर्शन किया है। हम सही समय पर अपना शीर्ष खेल दिखा रहे हैं और अच्छी लय में हैं। अलग अलग मौकों पर अलग खिलाड़ियों ने आगे बढ़कर जिम्मेदारी निभाई है। होल्डर ने अपनी तेज गेंदबाजी से प्रभावित करते हुए छह मैचों में 13 विकेट चटकाए हैं और पिछले दो साल में चोटों से जूझने के बाद अपने प्रदर्शन से खुश हैं।