News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
25 महिलाओं को दिया जाएगा सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट काबुल। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने ऐतिहासिक फैसला लेते हुए महिला क्रिकेट टीम बनाने की घोषणा की है। बोर्ड ने कहा कि वे 25 महिला क्रिकेटर्स को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट देने जा रहे हैं। ACB के मीडिया मैनेजर हिकमत हुसैन ने स्पोर्ट्स वेबसाइट क्रिकबज से पुष्टि की। 40 महिलाओं को दी गई क्रिकेट की ट्रेनिंग ACB ने 17 अक्टूबर से महिला क्रिकेटर्स के लिए ट्रेनिंग कैंप का आयोजन किया था। यह कैंप ACB इनडोर एकेडमी और काबुल इंटरनेशनल स्टेडियम में लगाई गई थी। जिसमें सभी महिलाओं को बैटिंग, बॉलिंग, फील्डिंग और फिजिकल फिटनेस को लेकर ट्रेनिंग दी गई। ट्रेनिंग कैंप के खत्म होने के बाद बोर्ड ने कहा कि 40 में से उन 25 महिलाओं को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट दिए जाएंगे, जो देश का प्रतिनिधित्व कर सकते हैं। ACB ने कहा, 'हम महिला क्रिकेटर्स को प्रशिक्षित करने के लिए और ट्रेनिंग कैंप्स लगाएंगे। प्लेयर्स को उनके परफॉर्मेंस के आधार पर नेशनल टीम में शामिल किया जाएगा।' इससे पहले 4 अक्टूबर को अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष फरहान युसेफजाई ने CEO रहमतुल्ला कुरैशी के साथ वर्चुअल मीटिंग भी की थी। जिसमें उन्होंने महिलाओं की क्रिकेट टीम बनाने पर जोर दिया था।