News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
आठ घुड़सवारों का जूनियर राष्ट्रीय घुड़सवारी प्रतियोगिता के लिए चयन
खेलपथ प्रतिनिधि
भोपाल। कोरोना काल के लम्बे अंतराल के बाद मध्य प्रदेश राज्य घुड़सवारी अकादमी के आठ खिलाड़ियों ने जयपुर में 28 से 31 अक्टूबर, 2020 तक खेली गई तृतीय जयपुर घुड़सवारी प्रतियोगिता में 13 पदक अर्जित किए हैं। इसके साथ ही आयोजित रीजनल इक्वेस्ट्रियन लीग में शानदार प्रदर्शन करते हुए अकादमी के आठ खिलाड़ियों ने जूनियर राष्ट्रीय घुड़सवारी प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई कर लिया है।
जूनियर राष्ट्रीय घुड़सवारी प्रतियोगिता 20 से 30 दिसम्बर, 2020 तक दिल्ली में आयोजित की जाएगी। चयनित खिलाड़ियों में अकादमी के घुड़सवार आदर्श राठौर, उमर अली, भोलू परमार, राजू सिंह, मो. हमजा आकिल, अंशप्रीत,. ज्योति विश्वकर्मा और आकांक्षा विश्वकर्मा शामिल हैं। खेल और युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने जयपुर में आयोजित घुड़सवारी प्रतियोगिता में अकादमी के खिलाड़ियों द्वारा किए गए प्रदर्शन की सराहना करते हुए पदक विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी है।
संचालक खेल और युवा कल्याण पवन कुमार जैन ने कहा कि कोरोना काल के करीब साढ़े सात माह पश्चात मध्य प्रदेश के खिलाड़ियों ने न केवल 7 स्वर्ण और 3-3 रजत एवं कांस्य पदक अर्जित किए बल्कि जूनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में आठ खिलाड़ियों ने क्वालीफाई कर घुड़सवारी में मध्य प्रदेश का मान बढ़ाया हैं। उन्होंने खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन की सराहना करते हुए शुभकामनाएं दीं।
इन खिलाड़ियों ने जीते पदक
प्रतियोगिता के ओपन जम्पिंग टीम इवेन्ट में फराज खान, भोलू परमार, ज्योति विश्वकर्मा और आदर्श राठौर ने स्वर्ण पदक जीता जबकि जूनियर जम्पिंग और ड्रेसाज व्यक्तिगत स्पर्धा में राजू सिंह ने स्वर्ण पदक अर्जित किये। जूनियर ड्रेसाज के टीम इवेन्ट में अकादमी के खिलाड़ी अंशप्रीत, राजू सिंह, आदर्श राठौर और उमर अली ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। जूनियर जम्पिंग की टीम स्पर्धा में भी अकादमी के खिलाड़ियों ने एक स्वर्ण पदक अर्जित किया। टीम में राजू सिंह, अंशप्रीत, आदर्श राठौर और उमर अली शामिल थे। चिल्ड्रन ग्रुप वन ड्रेसाज के टीम इवेंट में भोलू परमार, मोहम्मद हमजा और ज्योति विश्वकर्मा तथा व्यक्तिगत स्पर्धा में भोलू परमार ने एक-एक स्वर्ण पदक प्राप्त किया।
प्रतियोगिता के जूनियर जम्पिंग इंडिविजुअल इवेंट में राजू सिंह, यंग रायडर ड्रेसाज इंडिविजुअल इवेंट में आकांक्षा विश्वकर्मा, चिल्ड्रन ग्रुप वन जम्पिंग टीम इवेंट में मो. हमजा, ज्योति और भोलू परमार ने एक-एक रजत पदक अर्जित किया। ओपन जम्पिंग टीम इवेंट में उमर अली, अंशप्रीत और आदित्य आयुष, चिल्ड्रन ग्रुप वन जूनियर इंडिविजुअल इवेंट में भोलू परमार तथा ओपन हंटर ट्रायल इवेंट में ज्योति विश्वकर्मा ने एक-एक कांस्य पदक अर्जित किया। उक्त खिलाड़ियों ने घुड़सवारी अकादमी के मुख्य प्रशिक्षक कैप्टन भागीरथ के मार्गदर्शन में प्रतियोगिता में हिस्सा लिया।