News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
कहा- बीसीसीआई को दिखाने के लिए खेला मैच नई दिल्ली। रोहित शर्मा को आस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम में शामिल नहीं किए जाने को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं। रोहित तीन मैचों के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैदान पर उतरे और उन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए ओपनिंग भी की। मैच के बाद हिटमैन ने बताया कि उनकी हेमस्ट्रिंग की इंजरी अब पूरी तरह से ठीक है। इसी बीच, पूर्व सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने रोहित का पक्ष लिया है और उन्होंने कहा है कि वो बीसीसीआई को अपनी फिटनेस दिखाने के लिए ही हैदराबाद के खिलाफ मैच खेलने उतरे। सुनील गावस्कर ने यूट्यूब चैनल स्पोर्ट्स तक से बात करते हुए कहा, 'जो भी अब तक रोहित की इंजरी को लेकर घटित हुआ, उसको एक तरफ कर दो। मैं यह कहता हूं कि इंडियन क्रिकेट के लिए यह अच्छी खबर है कि रोहित शर्मा फिट हैं। देखिए जो सबने कहा कि अगर रोहित जल्दबाजी दिखाते हैं तो वो दोबारा चोटिल हो सकते हैं वो एकदम सही बात है। लेकिन, वो मैदान पर काफी कॉन्फिडेंट दिख रहे थे। उन्होंने बाउंड्री पर फील्डिंग की और वो सर्कल के अंदर भी फील्ड कर रहे थे।' रोहित शर्मा ने हैदराबाद के खिलाफ खेले मैच में 7 गेदों में 4 रनों की पारी खेली, लेकिन वो मैदान पर पूरी तरह से फिट नजर आए। सुनील गावस्कर ने इस पर कहा, 'वो बीसीसीआई को दिखाने के लिए मैच खेले कि वो पूरी तरह से फिट हैं, लेकिन अगर बीसीसीआई उनकी फिटनेस को टेस्ट करना चाहती है, तो इसमें कुछ भी गलत नहीं है। वो चेक करना चाहते हैं कि वो पूरी तरह से फिट हैं या नहीं। शायद उनको मोनिटर किया जाए। नॉर्मली, जब आप इंजरी से वापस आते हैं तो आपको मैच फिटनेस के लिए कुछ मैच खेलने होते हैं, जिससे आपके फिटनेस स्टेटस का पता लगता है।'