News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
नई दिल्ली। जर्मनी में फंसे भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी कोरोना के दूसरे परीक्षण में निगेटिव आने के बाद स्वदेश लौट आए। लक्ष्य, उनके पिता और फिजियो बंगलूरू पहुंचे जबकि शुभंकर और जयराम फ्रैंकफर्ट से दिल्ली पहुंचे। भारतीय दल का जर्मन स्वास्थ्य विभाग ने एक नवंबर को दूसरा परीक्षण किया था। इस दल में लक्ष्य सेन, अजय जयराम और शुभंकर डे शामिल थे। लक्ष्य को अपने पिता और कोच डीके सेन के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद सारलोलक्स ओपन से हटना पड़ा था। जयराम और डे को भी हटने के लिए मजबूर होना पड़ा। सीनियर सेन के संपर्क में आने के कारण उन्हें भी एकांतवास में भेज दिया गया था। इन तीनों और फिजियो अभिषेक वाघ को टूर्नामेंट से पहले निगेटिव पाया गया था।