News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
शारजाह। अपने पिछले 2 मुकाबलों में दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेजर्स बेंगलोर (आरसीबी) को हराकर लय हासिल कर चुकी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को आईपीएल प्लेऑफ में पहुंचने की संभावनाओं को बरकरार रखने के लिये मंगलवार को यहां मुंबई इंडियंस की कड़ी चुनौती से पार पाना होगा। हैदराबाद की टीम का नेट रनरेट प्लेऑफ की दौड़ में शामिल दूसरी टीमों से बेहतर है, ऐसे में मुंबई को हराकर वे टूर्नामेंट अंतिम 4 में जगह पक्की कर सकते हैं। आक्रामक जॉनी बेयरस्टॉ को अंतिम 11 से बाहर करने का कठिन फैसला लेने के बाद टीम सही संयोजन बनाने में कामयाब दिख रही है। ऋदिमान साहा ने कप्तान डेविड वार्नर के साथ सलामी बल्लेबाज के रूप में प्रभावित किया है, जबकि जेसन होल्डर ने टीम को हरफनमौला खिलाड़ी का विकल्प दिया है। चोटिल कप्तान रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में मुंबई की कप्तानी पोलार्ड कर रहे हैं। अपने पिछले मुकाबलों में मुंबई ने आरसीबी और दिल्ली कैपिटल्स को आसानी से हराकर प्ले-ऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बनी। ट्रेंट बोल्ट और बुमराह ने नयी और पुरानी गेंद से स्विंग गेंदबाजी की है। रोहित की अनुपस्थिति में टीम का नेतृत्व कर रहे कीरोन पोलार्ड प्रभावशाली रहे हैं।