News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
पहली बार महिला आईपीएल को मिला टाइटल स्पॉन्सर जियो और बीसीसीआई के बीच करार नई दिल्ली। जियो (Jio) को वुमंस टी-20 चैलेंज के 2020 संस्करण का टाइटल स्पॉन्सर बनाया गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने रविवार को इसकी घोषणा की। जियो और BCCI की पार्टनरशिप को रिलायंस फाउंडेशन एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स फॉर ऑल (RF ESA) का भी सपोर्ट होगा। यह एक ऐतिहासिक पार्टनरशिप है, क्योंकि पहली बार वुमंस मैचों के लिए किसी स्पॉन्सर ने साइन किया है। BCCI के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा कि यह टूर्नामेंट कई युवा लड़कियों को प्रेरित कर सकती है। उन्होंने कहा, 'यहां के लोगों में एक उम्मीद जगेगी कि वे अपनी बेटियों को क्रिकेट जैसे प्रोफेशन में भी भेज सकते हैं। BCCI ने हमेशा वुमन्स क्रिकेट को आगे बढ़ाने पर फोकस किया है।' वहीं, BCCI सचिव जय शाह ने कहा कि जियो और RF ESA वुमन्स टी-20 चैलेंज के लिए एक मजबूत पार्टनर साबित होंगे। उन्होंने कहा, 'हम वुमंस टैलेंट को डेवलप करने और उन्हें हर तरह से सपोर्ट करने के लिए एक प्रतिबद्ध हैं। हम इसके लिए एक मार्ग तैयार करना चाहते हैं, ताकि उन्हें बढ़ावा मिल सके।' रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक और अध्यक्ष नीता अंबानी ने कहा, 'महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए ये BCCI द्वारा उठाया गया एक प्रोग्रेसिव कदम है। वुमन्स टी-20 चैलेंज करवाने के लिए मैं BCCI को बधाई देना चाहती हूं। मैं वुमन्स टी-20 चैलेंज को हर तरह से सपोर्ट करने को तैयार हूं। मुझे हमारे स्पोर्ट्स वुमन की क्षमताओं पर पूरा भरोसा है।'