News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
नई दिल्ली। चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने इंडियन प्रीमियर लीग में पहली बार प्लेऑफ में जगह बनाने में नाकाम रहने के बाद रविवार को कहा कि टीम को मुख्य खिलाड़ियों में बदलाव करना होगा। चेन्नई ने लीग चरण के अपने आखिरी मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब को नौ विकेट से हराकर आईपीएल के अपने 11 सत्र में सबसे बुरे अभियान को जीत के साथ खत्म किया। टीम के लिए एकमात्र सकारात्मक पक्ष युवा बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ की लगातार तीन मैचों में तीन अर्धशतकीय पारी रही। तीन बार की चैम्पियन टीम के कप्तान ने मैच के बाद कहा कि हमें अपने मुख्य खिलाड़ियों में थोड़ा बदलाव करके अगले 10 साल की योजना बनानी होगी। आईपीएल की शुरुआत (2008) में हमने ऐसी टीम बनाई थी जिसने 10 सालों तक अच्छा खेल दिखाया। अब समय अगली पीढ़ी को जिम्मेदारी देने का है। चेन्नई के 39 साल के इस कप्तान ने कहा कि अपने फैन्स से कहना चाहूंगा कि हम मजबूती से वापसी करेंगे। हम इसी के लिए जाने जाते है। धोनी ने इस टूर्नामेंट के दौरान कई खिलाड़ियों को अपनी जर्सी दी जिसके बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि वह संन्यास की घोषणा कर सकते हैं। चेन्नई सुपर किंग्स रविवार को वर्तमान सत्र में जब अपना अंतिम लीग मैच खेलने के लिए उतरा तो भारत के विश्व कप विजेता कप्तान ने स्पष्ट किया कि यह उनका इस फ्रेंचाइजी की तरफ से आखिरी मैच नहीं है। न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज डैनी मॉरिसन ने जब धोनी से पूछा कि क्या किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मैच चेन्नई की तरफ से उनका आखिरी मैच है, उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर नहीं। धोनी ने कहा कि शायद मेरे जर्सी देने से ऐसा संदेश गया कि मैं संन्यास ले रहा हूं। टूर्नामेंट में आठ मैचों में हार का सामना करने वाले धोनी ने कहा कि यह हमारे लिए मुश्किल अभियान रहा। हमने कई गल्तियां की। आखिरी के चार मैच ये दिखाते है कि हम कैसा प्रदर्शन करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि लगभग 7-8 मैचों तक पिछड़ने के बाद जिस तरह से हमने वापसी की उससे मुझे खिलाड़ियों पर गर्व है। यह काफी मुश्किल है। उन्होंने कहा कि काफी कुछ इस बात पर निर्भर करेगा कि बीसीसीआई खिलाड़ियों की नीलामी आयोजित करता है या नहीं। हमारे लिए यह काफी मुश्किल सत्र रहा।