News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
टोक्यो। जापान में रहने वाले खेल प्रेमियों को स्थगित हुए टोक्यो ओलंपिक के टिकटों के पैसे वापस मिलेंगे। स्थानीय आयोजन समिति ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। जापान के बाहर राष्ट्रीय ओलंपिक समितियों द्वारा अधिकृत विक्रेताओं से टिकट खरीदने वाले प्रशंसकों पर यह लागू नहीं होगा। इनमें से कई ने पुनर्भुगतान की शर्तें रख दी है। जापान के खेलप्रेमी 10 से 30 नवंबर तक आनलाइन आवेदन करके अपने टिकट के पैसे वापस पा सकते हैं। पैरालम्पिक के लिये यह अवधि एक से 21 दिसंबर है। आयोजकों ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के कारण अगर दर्शक संख्या में कटौती करनी पड़ी तो भी पुनर्भुगतान किया जायेगा।