News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
सोनीपत। अगले साल होने वाले टोक्यो ओलम्पिक के लिए क्वालीफाई करने के लक्ष्य के साथ भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ियों ने लगभग सात महीने के बाद सोनीपत में राष्ट्रीय शिविर में अभ्यास शुरू कर दिया। अभी नौ खिलाड़ी जुड़े हैं। यह शिविर 42 दिन तक चलेगा और नौ दिसम्बर को समाप्त होगा। शिविर में भाग लेने के लिए 11 खिलाड़ियों ने सहमति जताई थी। राष्ट्रमंडल खेलों में चार बार के स्वर्ण पदक विजेता अचंता शरत कमल और अनुषा कुटुंबले बृहस्पतिवार को शिविर से जुड़े। जी साथियान और हरमीत देसाई अभी यूरोप में अभ्यास कर रहे हैं और वहां लीग में खेल रहे हैं।