News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
इटालियन बॉक्सर निकले कोरोना पॉजिटिव नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण भारत ही नहीं खिलाड़ियों का विदेशी धरती पर भी पीछा नहीं छोड़ रहा। ओलम्पिक की तैयारियों के लिए असिसी (इटली) गए भारतीय बॉक्सरों के खेमे में उस वक्त असहज स्थिति पैदा हो गई जब इटली के सात बॉक्सर और दो सपोर्ट स्टाफ सदस्य कोरोना पॉजिटिव निकल आए। सावधानी के तौर पर न सिर्फ सभी भारतीय बॉक्सरों को एक दिन के लिए एकांतवास में भेज दिया गया बल्कि भोजन कक्ष को भी बंद कर दिया गया। अच्छी बात यह रही कि सभी भारतीय बॉक्सरों की रिपोर्ट नेगेटिव आई। उसके बाद ही उन्हें एकांतवास से बाहर निकाला गया। असिसी में इस वक्त भारत के अलावा फिनलैंड, आयरलैंड और इटली की टीमें तैयारियां कर रही हैं। सूत्र बताते हैं कि छुट्टी से कैंप में शामिल हो रहे इटली के बॉक्सरों का जब टेस्ट हुआ तो उनमें नौ की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। यहीं से असहज स्थिति बनी। महिला बॉक्सर पहले ही एकांतवास में हैं। ये सभी आज (बृहस्पतिवार) एकांतवास से बाहर निकल आई हैं। इसी के चलते महिला बॉक्सर नांट्स (फ्रांस) में शुरू हुए अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में शिरकत नहीं कर सकीं। इस घटना के बाद पुरुष बॉक्सरों को भी एकांतवास में भेजते हुए टेस्ट किया गया। नेगेटिव रिपोर्ट आने के बाद ही पुरुष बॉक्सरों को नांट्स भेजा गया।