News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
विश्व यूनिवर्सियाड के लिए टीम का चयन बड़ी चुनौती खेलपथ प्रतिनिधि नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण के चलते इस साल इंटर-यूनिवर्सिटी के खेलों पर भी संशय के बादल मड़राने लगे हैं। कोरोना के चलते ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी खेलों का कार्यक्रम अब तक नहीं तैयार हो पाया है। यह भी तय है कि इस साल सभी खेलों में इंटर यूनिवर्सिटी खेल नहीं कराए जाएंगे। एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज (एआईयू) सभी इंटर-यूनिवर्सिटी कराने के बजाय दूरी बनाकर खेले जाने वाले खेलों में यह चैम्पियनशिप कराने की योजना बना रहा है। इंटर-यूनिवर्सिटी खेलों का कार्यक्रम अगले माह जारी किया जा सकता है। एआईयू के सामने इंटर यूनिवर्सिटी खेलों का आयोजन कराना बड़ी चुनौती है। अगर इन खेलों का आयोजन नहीं हुआ तो अगले वर्ष चेंग दू (चीन) में होने वाले वर्ल्ड यूनिवर्सियाड के लिए टीमों का चयन नहीं हो सकेगा। एआईयू की ओर से हर साल 223 खेलों में इंटर यूनिवर्सिटी और जोनल टूर्नामेंटों का आयोजन कराया जाता है। इनमें से 105 ऐसी इंटरवर्सिटी हैं जिनमें सीधे ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी आयोजित की जाती हैं, लेकिन कोरोना के चलते पनपे हालातों के मद्देनजर एआईयू सोच रहा है किसी एक स्थान पर इंटर यूनिवर्सिटी का आयोजन कराया जाए, जिससे बड़ी संख्या में आने वाले खिलाड़ियों को एक साथ ठहराने की समस्या नहीं आएगी। सूत्रों पर यकीन करें तो शरीर के सम्पर्क में आने वाले खेलों को पूरी तरह से रद्द किए जाने की सम्भावना है। इंटर-यूनिवर्सिटी खेलों का कार्यक्रम तैयार करने के लिए अगले माह एआईयू की बैठक है। इसमें फैसला लिया जाना है कि कुछ खेलों में इंटर-यूनिवर्सिटी कम्पटीशन कराने हैं या फिर विश्व यूनिवर्सियाड के लिए टीमों के चयन के लिए ट्रायल आयोजित करा लिया जाए। जो भी हो यदि इस साल इंटर-यूनिवर्सिटी खेल नहीं हुए तो बहुत से युवाओं का भविष्य संकट में पड़ जाएगा।