News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
मुम्बई। भारत के अंडर-19 (2008) विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रहे बल्लेबाज तन्मय श्रीवास्तव ने क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करते हुए कहा कि उन्होंने नये सपने देखे हैं, जिस पर काम करने की बड़ी महत्वाकांक्षा है। बायें हाथ के इस 30 साल के बल्लेबाज ने सोशल मीडिया के जरिये संन्यास की घोषणा की, लेकिन अपने आगे कि योजना के बारे में नहीं बताया। कानपुर में जन्में इस क्रिकेटर ने ट्वीट किया, ‘यह मेरे क्रिकेट करियर को अलविदा कहने का समय है। मैंने जूनियर क्रिकेट, रणजी ट्रॉफी और अंडर-19 विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन किया, जिससे टीम के साथ कप लेकर देश लौटा।’श्रीवास्तव मलेशिया में 2008 में खेले गये अंडर-19 विश्व कप में 262 रन के साथ टूर्नामेंट के शीर्ष स्कोरर थे।