News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
मामला कोरोना के नियम तोड़ने का नई दिल्ली। रियल मैड्रिड के स्ट्राइकर लुका जोविक को कोरोना के नियम तोड़ने पर छह माह की सजा हो सकती है। लुका स्पेन से मार्च में घर लौटे थे। इस दौरान वह एकांतवास के नियम तोड़कर बेलग्रेड की गीलियों में दिखे। उन्होंने गर्लफ्रेंड की बर्थडे पार्टी की फोटो भी शेयर की। सरकारी वकील मामले को कोर्ट में ले गए हैं। उन्होंने लुका को छह माह की जेल की मांग की है। लुका ने करीब 26.27 लाख रुपये (30000 यूरो) का जुर्माना भरने से इनकार कर दिया है।