News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
अबूधाबी। आईपीएल के 13वें सीजन का 38वां मैच शिखर धवन, क्रिस गेल और निकोलस पूरन की बल्लेबाजी के कारण रोमांच से भरा रहा। दिल्ली कैपिटल्स के ओपनर शिखर धवन लीग के इतिहास में लगातार दो शतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी बने। उन्होंने 106 रन की नाबाद पारी खेली। वहीं, किंग्स इलेवन पंजाब के क्रिस गेल ने 13 बॉल पर 29 रन की पारी खेली। गेल ने अकेले 26 रन तो एक ही ओवर में जड़ दिए। यह पारी का 5वां और तुषार देशपांडे का पहला ओवर था। गेल ने इस ओवर में 3 चौके और 2 छक्के लगाए। यह इस सीजन के पावर-प्ले का सबसे महंगा ओवर साबित हुआ। पंजाब के लिए निकोलस पूरन ने 28 बॉल पर 53 रन की पारी खेली। इसके बदौलत किंग्स ने दिल्ली को 5 विकेट से हराया। पंजाब ने लगातार टॉप-3 टीमों को हराकर पॉइंट्स टेबल में 5वें नंबर पर पहुंच गई। इस जीत की खुशी मालकिन प्रिटी जिंटा के चेहरे पर साफ देखी गई।