News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
सेंट एंड्रयूज। भारतीय गोल्फर एसएसपी चौरसिया आज यहां 2020 स्कॉटिश चैंपियनशिप में चार ओवर 76 के लचर प्रदर्शन के साथ संयुक्त 18वें से संयुक्त 51वें स्थान पर खिसक गए। चौरसिया ने पांचवें हाेल में डबल बोगी जबकि आठवें और नौवें होल में बोगी की। उन्होंने इसके बाद 12वें और 15वें होल में बर्डी की लेकिन 13वें और 16वें होल में दो और बोगी कर गए जिससे उनका स्कोर 4 ओवर रहा। शुभंकर शर्मा भी अच्छे प्रदर्शन को बरकरार नहीं रख पाए। वह संयुक्त 43वें स्थान पर चल रहे हैं। जबकि इंग्लैंड के मैट वॉलेस ने बोगी रहित 66 के स्कोर से अंतिम दौर से पहले तीन शॉट की बढ़त बना ली है। उनका कुल स्कोर 18 अंडर है।