News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
मुंबई। अल्टीमेट टेबल टेनिस (यूटीटी) को शुक्रवार को कोरोना महामारी के कारण खिलाड़ियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को देखते हुए अगले साल तक के लिये स्थगित कर दिया गया। यह लीग पूर्व प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार टोक्यो ओलंपिक के बाद 14 से 31 अगस्त के बीच भारत में होनी थी। टोक्यो ओलंपिक भी महामारी के कारण एक साल के लिये स्थगित किये गये हैं। यूटीटी को पहले अनिश्चितकाल के लिये स्थगित किया गया था, लेकिन अब इसका आयोजन अगले साल होगा। यूटीटी के सह प्रमोटर्स विता दानी और नीरज बजाज ने संयुक्त बयान में कहा, ‘हमें खिलाड़ियों और अन्य हितधारकों के स्वास्थ्य और सुरक्षा से जुड़े जोखिम से बचना चाहिए विशेषकर तब जबकि 2021 में ओलंपिक का आयोजन होना है। इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय यात्राओं पर अब भी प्रतिबंध है और इसको लेकर स्पष्ट दिशानिर्देशों का इंतजार है। उन्होंने कहा, ‘वर्तमान परिस्थिति का आकलन करने और भारतीय टेबल टेनिस संघ (टीटीएफआई) के साथ चर्चा करने के बाद हमने इस कैलेंडर वर्ष में यूटीटी का आयोजन नहीं करने का फैसला किया।'