News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
खेलो इंडिया-2021 गेम को यादगार बनाएंगे खेलपथ प्रतिनिधि चंडीगढ़। हरियाणा के खेल एवं युवा मामलों के राज्य मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि प्रदेश में आयोजित होने वाले खेलो इंडिया-2021 के गेम को यादगार बनाने में सरकार कोई कसर नहीं छोड़ेगी। यह आयोजन इतना भव्य होगा कि खेलों के इतिहास में इसे लम्बे समय तक याद रखा जाएगा। खेल राज्य मंत्री संदीप सिंह इन दिनों खेलो इंडिया-2020 के पूर्व आयोजक रहे असम प्रदेश के दौरे पर हैं। गुवाहाटी पहुंचने पर असम सरकार की ओर से सिंह का स्वागत किया गया। वहां पहुंचने के बाद केंद्र सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए खेल मंत्री का कोविड-19 टेस्ट हुआ। इसमें उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है। उन्होंने कहा कि वे उन सब बातों का अध्ययन करने के लिए असम आए हैं, जिनसे आगामी वर्ष के खेलो इंडिया कार्यक्रम को सफल बनाने में मदद मिल सकती है। इस दौरान वे खिलाड़ियों के ठहरने की व्यवस्था से लेकर खेल स्टेडियम में असम सरकार एवं खेल विभाग द्वारा आयोजन के समय की गई तैयारियों का अवलोकन भी करेंगे। खेल राज्यमंत्री ने बृहस्पतिवार को ऑल असम टेनिस एसोसिएशन के सहयोग से टेनिस ग्राउंड का दौरा करके वहां 2020 के गेम्स के दौरान किए गए प्रबंधों का जायजा लिया। सिंह ने स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ असम के सहयोग से भोगेश्वरी फुकानानी इनडोर स्टेडियम, दिसपुर का दौरा कर स्टेडियम में जिमनास्टिक और वेटलिफ्टिंग के खिलाड़ियों को दी जाने वाली सुविधाओं का जायजा लिया। खेल मंत्री ने साई के गुवाहाटी स्थित रीजनल सेंटर का दौरा कर बॉक्सिंग, फुटबॉल और जूडो सहित कई गेम्स के बारे में जानकारी प्राप्त की।