News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
मिलान। पुर्तगाल में कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए जाने के बाद सुपर स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो इटली वापस लौट आए हैं। यूवेंटस का यह फॉरवर्ड 'मेडिकल विमान' पर लिस्बन से बुधवार को तुरिन पहुंचा जहां वह अपना पृथकवास पूरा करेंगे। यूवेंटस ने बयान में कहा, ''खिलाड़ी के आग्रह पर अधिकृत स्वास्थ्य अधिकारियों की स्वीकृति लेकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो मेडिकल विमान में इटली लौट आए हैं और अपने घर में पृथकवास पूरा करेंगे।" पुर्तगाल ने एक दैनिक समाचार पत्र ने इससे पहले एक छोटे विमान की तस्वीर छापी थी और कहा था कि इसका इस्तेमाल रोनाल्डो ने किया था। सफेद, नीले और लाल रंग के इस विमान के इंजन पर 'एंबुलेंस' लिखा था। पैंतीस साल के रोनाल्डो को सोमवार को कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए जाने के बाद पुर्तगाल की बाकी टीम से अलग कर दिया गया था। कहा जा रहा है कि उनमें कोई लक्षण नजर नहीं आ रहा और उनका स्वास्थ्य अच्छा है। रोनाल्डो को लिस्बन में स्वीडन के खिलाफ टीम के नेशन्स लीग मैच से दो दिन पहले पॉजिटिव पाया गया। मंगलवार को एक और परीक्षण में उनके पॉजिटिव पाए जाने की पुष्टि होने के बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया। वह रविवार को फ्रांस के खिलाफ नेशन्स लीग मैच में खेले थे।