News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
चैलेंज क्रिकेट लीग में खेलेंगी सुषमा और हरलीन शिमला। दुबई में चार नवम्बर से शुरू हो रही महिला टी-20 चैलेंज क्रिकेट लीग के धूमधड़ाके में हिमाचल की दो क्रिकेटर ऑलराउंडर हरलीन देओल और विकेटकीपर-बल्लेबाज सुषमा वर्मा भी दमखम दिखाएंगी। तीन टीमें इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही हैं। लीग में देश के अलावा विदेशी टीमों की खिलाड़ी भी खेलेंगी। हिमाचल से ऑलराउंडर हरलीन देओल और विकेटकीपर-बल्लेबाज सुषमा वर्मा का चयन हुआ है। हरलीन ट्रेल ब्लेजर्स की टीम से खेलेंगी। सुषमा वर्मा का चयन वेलोसिटी टीम के लिए हुआ है। लीग में फाइनल सहित चार मैच खेले जाएंगे। हर साल आईपीएल के बीच महिला क्रिकेटरों के लिए यह लीग करवाई जाती है। बीसीसीआई ने दुबई में भी इस लीग को करवाने का फैसला लिया है। हिमाचल की ये दोनों क्रिकेटर भारतीय टीम का हिस्सा भी रह चुकी हैं। पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में हुई त्रिकोणीय सीरीज में भी हरलीन को टीम में स्थान मिला था। लॉकडाउन के बाद हरलीन और सुषमा पहली बार किसी बड़े टूर्नामेंट में खेलने जा रही हैं।