News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
नयी दिल्ली। अनुभवी तेज गेंदबाज इशांत शर्मा पसलियों में चोट के कारण आईपीएल के मौजूदा सत्र से बाहर हो गए हैं। उनकी टीम दिल्ली कैपिटल्स ने सोमवार को यह जानकारी दी। यह 32 साल का अनुभवी तेज गेंदबाज मौजूदा सत्र में कैपिटल्स के 7 मैचों में से सिर्फ एक में खेला। अबूधाबी में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ चार ओवर में उन्होंने 26 रन दिए लेकिन उन्हें कोई विकेट नहीं मिला।
दिल्ली कैपिटल्स ने बयान में कहा,‘तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने 7 अक्तूबर टीम के ट्रेनिंग सत्र के दौरान गेंदबाजी करते हुए पसलियों में दर्द महसूस किया।’ वहीं दिल्ली कैपिटल्स के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत जांघ की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण एक सप्ताह तक आईपीएल में नहीं खेल पाएंगे। टीम कप्तान श्रेयस अय्यर ने यह जानकारी दी।