News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
आईपीएल खेल रहे खिलाड़ियों के नमूने लेने शुरू नई दिल्ली। संयुक्त अरब अमीरात में इस समय इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) का आयोजन हो रहा है। इसमें भारत समेत दुनिया भर के कई दिग्गज खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। दौलत और शोहरत से भरी इस लीग पर भी राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) की पैनी नजर है। सोमवार को उन्होंने कहा कि उसने यूएई में इंडियन प्रीमियर लीग में हिस्सा ले रहे खिलाड़ियों के नमूने लेने शुरू कर दिए हैं। नाडा ने ट्वीट करके इसकी पुष्टि की। नाडा ने अपने आधिकारिक हैंडल से ट्वीट किया कि नाडा ने आईपीएल 2020 में हिस्सा ले रहे क्रिकेटरों के डोप परीक्षण के लिए दुबई में नमूने एकत्रित करने वाले कर्मचारियों को काम पर लगा दिया है। हमने आईपीएल में हिस्सा ले रहे भारतीय और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों का डोप परीक्षण पहले ही शुरू कर दिया है। नाडा के महानिदेशक नवीन अग्रवाल से जब पूछा गया तो उन्होंने बताया कि डोप परीक्षण के लिए खिलाड़ियों के नमूने लेने की प्रक्रिया कुछ दिन पहले शुरू हो चुकी है। मैं इसके अलावा कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता। आईपीएल का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात के तीन शहरों अबूधाबी, शारजाह और दुबई में हो रहा है और टूर्नामेंट अपने आधे सफर को लगभग तय कर चुका है।