News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
केकेआर के खिलाफ आरसीबी की सबसे बड़ी जीत कार्तिक समेत 8 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके शारजाह। आईपीएल के 13वें सीजन के 28वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को 82 रन से हरा दिया। रनों के लिहाज से केकेआर के खिलाफ आरसीबी की यह सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले बेंगलुरु ने कोलकाता को 2019 में 10 रन से हराया था। इस जीत के साथ बेंगलुरु पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 195 रन का टारगेट दिया था। जवाब में केकेआर 9 विकेट पर 112 रन ही बना सकी। कप्तान दिनेश कार्तिक समेत टीम के 8 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। केकेआर के शुभमन गिल ने 34, राहुल त्रिपाठी और आंद्रे रसेल ने 16-16 रन बनाए। बेंगलुरु के वॉशिंगटन सुंदर और क्रिस मॉरिस को 2-2 विकेट मिले। नवदीप सैनी, इसुरु उडाना, युजवेंद्र चहल और मोहम्मद सिराज को 1-1 विकेट मिला। नहीं चला दिनेश कार्तिक का बल्ला पिछले मैच के हीरो केकेआर के कप्तान दिनेश कार्तिक इस मैच में सिर्फ एक रन ही बना सके। उन्हें युजवेंद्र चहल ने बोल्ड किया। इसके बाद इयोन मॉर्गन भी ज्यादा टिक नहीं सके और 8 रन बनाकर वॉशिंगटन सुंदर की बॉल पर इसुरु उडाना को कैच दे बैठे। बेंटन-राणा सस्ते में आउट केकेआर की शुरुआत अच्छी नहीं रही। सुनील नरेन की जगह टीम में शामिल किए गए टॉम बेंटन (8) कुछ खास नहीं कर सके। उन्हें नवदीप सैनी ने बोल्ड किया। इसके बाद नीतीश राणा (9) को वॉशिंगटन सुंदर ने आउट किया। शुभमन गिल 34 रन बनाकर रन आउट हुए। डिविलियर्स-कोहली ने आखिरी 5 ओवर में 83 रन जोड़े इससे पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने 2 विकेट पर 194 रन बनाए। डिविलियर्स ने 23 बॉल पर शानदार फिफ्टी लगाई। वे 33 बॉल पर 73 रन बनाकर नॉट आउट रहे। वहीं, विराट कोहली ने 28 बॉल पर 33 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में सिर्फ एक ही चौका लगाया। दोनों आखिरी 5 ओवर में 83 रन बनाए। केकेआर के आंद्रे रसेल और प्रसिद्ध कृष्णा को एक-एक विकेट मिला। डिविलियर्स-कोहली ने मिलकर 3000 से ज्यादा रन बनाए एबी डिविलियर्स और विराट कोहली ने ओवरऑल आईपीएल में 3000 से ज्यादा रन साथ मिलकर बनाए। दोनों के बीच इस मैच में तीसरे विकेट के लिए 47 बॉल पर 100 रन की नाबाद पार्टनरशिप हुई। कोहली-डिविलियर्स के बीच रिकॉर्ड 10वीं बार सेंचुरी पार्टनरशिप कोहली-डिविलियर्स ने आईपीएल में रिकॉर्ड 10वीं बार 100 रन की पार्टनरशिप की। इनके अलावा कोहली-क्रिस गेल के बीच 9 बार, शिखर धवन-डेविड वॉर्नर के बीच 9 बार, जॉनी बेयरस्टो-वॉर्नर और गौतम गंभीर-रॉबिन उथप्पा के बीच 5-5 बार सेंचुरी पार्टनरशिप हो चुकी है। फिंच-पडिक्कल के बीच 67 रन की पार्टनरशिप हुई आरसीबी के ओपनर बल्लेबाज एरॉन फिंच और देवदत्त पडिक्कल ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच 67 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप हुई। इस पार्टनरशिप को आंद्रे रसेल ने ताेड़ा। उन्होंने पडिक्कल (32) को बोल्ड किया। फिंच (47) को प्रसिद्ध कृष्णा ने आउट किया। रसेल के ओवरऑल टी-20 में 300 विकेट पूरे आंद्रे रसेल ने ओवरऑल टी-20 करियर में अपने 300 विकेट पूरे कर लिए हैं। उन्होंने बेंगलुरु के ओपनर देवदत्त पडिक्कल को अपना 300वां शिकार बनाया। इस मैच से पहले वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर ने इंटरनेशनल, घरेलू और सभी देशों की लीग में खेले 336 टी-20 में 25.84 की औसत से 299 विकेट लिए थे। दोनों टीमों में एक-एक बदलाव दोनों टीमों में एक-एक बदलाव किया गया। आरसीबी में मोहम्मद सिराज को गुरकीरत सिंह मान की जगह शामिल किया गया। वहीं, केकेआर में सुनील नरेन की जगह इंग्लैंड के बैट्समैन टॉम बेंटन को शामिल किया गया। बेंटन का आईपीएल में यह डेब्यू मैच था। सबसे महंगे-सस्ते प्लेयर्स की परफॉर्मेंस कोलकाता के सबसे महंगे खिलाड़ी पैट कमिंस रहे। उन्हें सीजन के 15.50 करोड़ रुपए मिलेंगे। उन्होंने 4 ओवर में 38 रन दिए और कोई भी विकेट नहीं लिया। उन्होंने बैटिंग करते हुए सिर्फ एक रन ही बनाए। प्रसिद्ध कृष्णा (20 लाख) प्लेइंग इलेवन में सबसे सस्ते खिलाड़ी रहे। उन्होंने 4 ओवर में 42 रन देकर एक विकेट लिया। वहीं, आरसीबी में कप्तान कोहली सबसे महंगे खिलाड़ी रहे। टीम उन्हें एक सीजन के 17 करोड़ रुपए देगी। कोहली ने 28 बॉल पर 33 रन बनाए। देवदत्त पडिक्कल (20 लाख) प्लेइंग इलेवन सबसे सस्ते खिलाड़ी रहे। उन्होंने 23 बॉल पर 32 रन बनाए। कोलकाता ने 2 बार खिताब जीता, बेंगलुरु को अब भी इंतजार आईपीएल इतिहास में कोलकाता ने अब तक दो बार फाइनल (2014, 2012) खेला और दोनों बार चैम्पियन रही है। वहीं, आरसीबी ने 2009 में अनिल कुंबले और 2011 में डेनियल विटोरी की कप्तानी में फाइनल खेला था। 2016 में विराट की कप्तानी में भी टीम फाइनल में पहुंची। लेकिन, एक बार भी खिताब नहीं जीत सकी।