News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
नई दिल्ली। भारत के शीर्ष स्क्वॉश खिलाड़ियों सौरव घोषाल और जोशना चिनप्पा ने सीआईबी मिस्र ओपन में जीत के साथ आगाज किया। दोनों खिलाड़ियों का यह पिछले सात महीने में पहला टूर्नामेंट है। दुनिया के 13वें नंबर के खिलाड़ी घोषाल ने इंग्लैंड के 34वें नंबर के टॉम रिचर्ड्स को दूसरे दौर में 11-9,11-4,11-1 से हराया। दुनिया की 11वें नंबर की खिलाड़ी चिनप्पा ने पहला गेम हारने के बाद स्कॉटलैंड की लिसा एटकेन को 7-11,11-4,11-3,11-6 से शिकस्त दी। दोनों को पहले दौर में बाई मिली थी। घोषाल ने कहा,‘एक बार फिर खेलना शुरू करना अच्छा था। मेरा बेसिक खेल ठीक था लेकिन मेरे खेल में पर्याप्त पैनापन नहीं था, मैंने कुछ गलतियां भी की जिसका उसने फायदा उठाया।’ महामारी के कारण भारत से सीमित उड़ानों को स्वीकृति मिल रही है। ऐसे में घोषाल एक नवंबर से शुरू हो रहे कतर क्लासिक से पहले मिस्र में ही रुकेंगे। चिनप्पा मिस्र ओपन के बाद स्वदेश लौटेंगी।