News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
अरात का सपना फुटबॉल विश्व कप में सबसे कम उम्र का खिलाड़ी बनना नई दिल्ली। लिओनेल मेसी हो या क्रिस्टियानो रोनाल्डो, इन दिग्गज फुटबॉलरों के खेल और फिटनेस की दुनिया दीवानी है। आज कल के वक्त में क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस या कोई अन्य खेल, हर जगह खिलाड़ी खेल के साथ अपनी फिटनेस पर बहुत ध्यान देते हैं और उसके लिए कड़ी ट्रेनिंग करते हैं। सोशल मीडिया पर भी ये खिलाड़ी लगातार अपनी फिटनेस और ट्रेनिंग की वीडियो डालते रहते हैं। लेकिन इन सबके बीच एक छह साल के बच्चे ने अपनी फुटबॉल स्किल, फिटनेस और ट्रेनिंग से दुनिया भर का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। हम बात कर रहे हैं इरान के अरात होसैनी की जिन्होंने मात्र छह साल की उम्र में ही दुनिया भर में अपने लाखों प्रशंसक बना लिए हैं। उनके इंस्टाग्राम पर ही चार मिलियन (40 लाख) फॉलोवर हैं। उनके वीडियो देखकर बार्सिलोना फुटबॉल क्लब से लेकर ला लीगा फुटबॉल लीग और टेनिस दिग्गज नोवाक जोकोविच तक सभी हैरान हैं और उनकी तारीफ कर चुके हैं। अरात का सपना फुटबॉल विश्व कप में सबसे कम उम्र का खिलाड़ी बनना है। वे दिग्गज फुटबॉलर लिओनेल मेसी के फैन हैं और उनकी तरह ही दुनिया का सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर बनना चाहते हैं। अरात की प्रतिभा केवल फुटबॉल तक ही सीमित नहीं है। उनकी फिटनेस, उनकी फुर्ती और शारीरिक क्षमता भी देखते बनती है। अरात के पिता मोहम्मद होसैनी उन्हें दुनिया का बड़ा फुटबॉलर बनते देखना चाहते हैं। वे कहते हैं कि अरात बचपन से ही काफी फुर्तीला रहा है। यही कारण है कि उन्होंने उसे आगे बढ़ाने का फैसला किया। अरात इस वक्त लिवरपूल फुटबॉल अकादमी के साथ ट्रेनिंग कर रहा है। वह इस वक्त सोशल मीडिया पर एक सनसनी है और कई बच्चों के लिए प्रेरणास्रोत भी। उसके पिता मोहम्मद होसैनी कहते हैं कि वे धीरे-धीरे आगे बढ़ना चाहते हैं और लक्ष्य को हासिल करने के लिए पूरा जोर लगा रहे हैं। उनके वीडियो में वे अपने से बड़े उम्र के बच्चों को फुटबॉल में छकाते दिखते हैं। वे ड्रिब्लिंग करते हैं, बाइसिकल किक लगाते हैं। दूसरे खिलाड़ियों को चकमा देते हुए गोल करते नजर आते हैं। उनके अन्य वीडियो में वे कड़ी ट्रेनिंग करते दिख जाते हैं।