News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
दुबई। युवा बल्लेबाजों राहुल तेवतिया और रियान पराग की उम्दा पारियों और दोनों के बीच नाबाद तूफानी अर्धशतकीय साझेदारी से राजस्थान रायल्स ने विषम परिस्थितयों से उबरते हुए आईपीएल में गुरुवार को यहां सनराइजर्स हैदराबाद को 5 विकेट से हराकर लगातार 4 हार के क्रम को तोड़ा और प्लेऑफ में जगह बनाने की उम्मीदों को बनाए रखा।
सनराइजर्स ने मनीष पांडे (54) और कप्तान डेविड वार्नर (48) की पारियों की बदौलत 4 विकेट पर 158 रन बनाए जिसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने तेवतिया (नाबाद 45) और पराग (नाबाद 42) के बीच छठे विकेट की 7.5 ओवर में 85 रन की अटूट साझेदारी की बदौलत 19.5 ओवर में 5 विकेट पर 163 रन बनाकर जीत दर्ज की।
इससे पहले रॉयल्स की ओर से जोफ्रा आर्चर (25 रन पर एक विकेट), कार्तिक त्यागी (29 रन पर एक विकेट) और उनादकट (31 रन पर एक विकेट) ने धारदार गेंदबाजी की लेकिन पांडे, केन विलियमसन (12 गेंद में नाबाद 22) और प्रियम गर्ग (आठ गेंद में 15 रन) की पारियों की बदौलत सनराइजर्स की टीम अंतिम 5 ओवर में 62 रन जोड़ने में सफल रही। इस जीत से रॉयल्स के 7 मैचों में 6 अंक हो गए हैं। सनराइजर्स के भी 7 मैचों में 6 अंक हैं।