News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
दो सौतेले भाइयों ने हासिल किया प्रतिष्ठित फुटबॉल क्लब का कॉन्ट्रेक्ट खेलपथ प्रतिनिधि नई दिल्ली। मेहनत, लगन और एक सपने को पूरा करने की चाहत में फुटबॉल मैदान में पहुंचे दो भाइयों को बड़ा ईनाम मिला है। ओडिशा के भुवनेश्वर स्थित सबसे बड़ी झुग्गी-झोपड़ी सलिया साही के रहने वाले रंजन सोरेन और सुनील सोरेन को पेशेवर फुटबॉल का बड़ा कॉन्ट्रेक्ट मिला है। 15 वर्षीय रंजन और 16 वर्षीय सुनील दोनों सौतेले भाई भारत के लिए फुटबॉल खेलने के इरादे से मैदान में लगातार पसीना बहाते रहे। इसका ईनाम अब उन्हें मिला है। दोनों को दो बड़े फुटबॉल क्लब पंजाब और ओडिशा एफसी से खेलने का न्योता मिला है। हालांकि दोनों ने पंजाब के साथ जुड़ने का फैसला किया है। सुनील ने इस पर खुशी जताते हुए अपने परिवार और अपनी मेहनत को श्रेय दिया। उसने कहा कि उसने यहां तक पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत की है लेकिन आगे इससे अधिक मेहनत करेगा वहीं रंजन ने कहा कि वे छह साल से फुटबॉल खेल रहे हैं और भारत की तरफ से खेलना चाहते हैं। उन्होंने भी अपने परिवार को उनका साथ देने के लिए आभार जताया। उधर दोनों के कोच जेडी मोहपात्रा ने कहा कि दोनों ही भाइयों की कहानी प्रेरणादायक है। उम्मीद है दोनों एक दिन देश के लिए खेलेंगे।