News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
आगामी विधानसभा चुनाव में करेंगी भाजपा का प्रचार नई दिल्ली। हरियाणा के खेल एवं युवा मामलों के विभाग में डिप्टी डायरेक्टर महिला पहलवान बबिता फोगाट ने बुधवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। बबिता ने कहा कि उनके सामने कुछ ऐसी परिस्थितियां हैं जिसे टाला नहीं जा सकता था और इसी वजह से उन्होंने यह कदम उठाया है। ऐसा माना जा रहा है कि बबिता ने आगामी विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए अपना इस्तीफा दिया है। फोगाट को हरियाणा सरकार ने बीते 29 जुलाई को ही खेल और युवा मामलों के विभाग में उप-निदेशक के पद पर नियुक्त किया था। बबिता को हरियाणा उत्कृष्ट खिलाड़ी (भर्ती और सेवा की शर्तें) नियम, 2018 के तहत उप निदेशक (खेल) के पद पर नियुक्त किया गया था। बबिता इससे पहले हरियाणा पुलिस में उप-निरीक्षक के पद पर तैनात थीं, लेकिन भाजपा की टिकट पर पिछला विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए उन्होंने इस्तीफा दे दिया था। वह हालांकि राज्य के दादरी से चुनाव हार गई थीं। अंतरराष्ट्रीय पहलवान बबिता फोगाट प्रसिद्ध कुश्ती कोच महावीर फोगाट की बेटी हैं। वह 2014 राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता है। हिन्दी फिल्म 'दंगल' की सफलता के बाद फोगाट परिवार पूरे देश में प्रसिद्ध हो गया।