News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
मैरीकॉम देश में करेंगी तैयारी, छह महिला मुक्केबाज जाएंगी विदेश खेलपथ प्रतिनिधि नई दिल्ली। टोक्यो ओलम्पिक की तैयारियों के लिए 16 सदस्यीय (10 पुरुष, छह महिला) बॉक्सरों के दल को इटली और फ्रांस में तैयारियों की हरी झंडी मिल गई है। खेल मंत्रालय की तरफ से एक करोड़ 31 लाख रुपये की लागत से बॉक्सरों को 52 दिन के लिए असिसी (इटली) और नांटेस (फ्रांस) भेजा जा रहा है। असिसी में यह इटली की राष्ट्रीय टीम के अलावा आयरलैंड की टीम के साथ प्रैक्टिस करेंगे। साथ ही 28 से 30 अक्तूबर को नांटेस में एलेक्सिस वेस्टाइन इंटरनेशनल टूर्नामेंट में खेलेंगे। मैरीकॉम यहीं रहकर तैयारी करेंगी। ज्यादातर बॉक्सर इस वक्त घर गए हुए हैं। सभी को 10 अक्टूबर तक एनआईएस पटियाला पहुंचने के लिए कहा गया है। जहां उनका पहला कोविड टेस्ट होगा। 15 को टीम इटली रवाना होगी उससे 48 घंटे पहले एक और टेस्ट होगा। इसके बाद टीम का दिल्ली एयरपोर्ट पर और फिर रोम एयरपोर्ट पर पहुंचने पर कोविड टेस्ट होगा। इन सभी में निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद ही असिसी जाने की अनुमति मिलेगी। बॉक्सरों का विशेष कोनी वीजा लगवाया गया है। जिसकी मंजूरी रोम से दी गई है। यह जाएंगे : अमित पंघाल, कविंदर बिष्ट, हुसामुद्दीन, शिव थापा, आशीष कुमार, बृजेश यादव, सुमित सांगवान, संजीत, सतीश कुमार, साक्षी, मनीषा, सोनिया लाठेर, सिमरनजीत कौर, लवलीना व पूजा रानी।