News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
पोंटिंग युग के रिकार्ड की बराबरी
ब्रिस्बेन। आस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम ने बुधवार को न्यूजीलैंड को 232 रन से हराकर एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में लगातार 21वीं जीत दर्ज करके रिकी पोंटिंग की अगुवाई वाली आस्ट्रेलियाई पुरुष टीम के 2003 के रिकार्ड की बराबरी की। आस्ट्रेलियाई महिला टीम ने 29 अक्तूबर, 2017 को इंगलैंड से हारने के बाद कोई वनडे नहीं गंवाया है। उसने भारत के खिलाफ जीत से अपने विजय अभियान की शुरुआत की और इस बीच पाकिस्तान, इंगलैंड, वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के खिलाफ शृंखलाएं जीती।
आस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय मैच में 5 विकेट पर 325 रन बनाकर अपनी जीत सुनिश्चित कर दी थी। मेग लैनिंग के चोटिल होने के कारण कप्तानी का दायित्व संभाल रही सलामी बल्लेबाज राचेल हेन्स ने 104 गेंदों पर दस चौकों और दो छक्कों की मदद से 96 रन बनाये और एलिसा हीली (87 गेंदों पर 87 रन, 13 चौके, एक छक्का) के साथ पहले विकेट के लिये 144 रन की साझेदारी की। इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 93 रन पर ढेर हो गयी। उसकी तरफ से केवल एमी सैटरवेट (41) और मैडी ग्रीन (22) ही दोहरे अंकों में पहुंची। कप्तान सोफी डेवाइन पहले ओवर की पहली गेंद पर आउट हो गयी थी। आस्ट्रेलिया ने इस तरह से शृंखला में 3-0 से क्लीन स्वीप किया। लैनिंग ने ट्राफी हासिल करने के बाद कहा, ‘‘बड़ी जीत से अंत करना शानदार है। लगातार 21 मैचों में जीत दर्ज करना शानदार है और हमें इस पर वास्तव में गर्व है।''