News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
लंदन। लिवरपूल और मैनचेस्टर यूनाइटेड को इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) में एक ही दिन में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। यूनाइटेड को टोटेनहम के हाथों 1-6 से और लिवरपूल को एस्टोन विला से 2-7 से करारी शिकस्त मिली। यह टीम पिछले सत्र के आखिरी दिन ही निचले दर्जे में खिसकने (रेलिगेशन) से बाल बाल बची थी। इंग्लैंड में पिछले 67 साल में कोई गत चैंपियन टीम इतनी बुरी तरह से नहीं हारी है। लिवरपूल की भी 57 साल में यह सबसे बुरी हार है। रविवार को हुए छह मैचों में 25 गोल दागे गए जो 90 साल के ईपीएल इतिहास में सर्वाधिक हैं। अन्य मैचों में वेस्ट हैम ने लीसेस्टर को 3-0 से, आर्सेनल ने शेफील्ड शील्ड यूनाइटेड को 2-1 से, वोल्वरहैम्पटन ने फुलहम को 1-0 से और साउथम्पटन ने वेस्ट ब्रोमविच को 2-0 से पराजित किया।