News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
इलियुद किपचोगे का दबदबा किया खत्म लंदन। शुरा किताता ने बारिश के बीच स्टार धावक इलियुद किपचोगे के चार साल के दबदबे को खत्म करते हुए रविवार को यहां लंदन मैराथन का खिताब जीत लिया। महिला वर्ग में कोई उलटफेर देखने को नहीं मिला और विश्व रिकॉर्ड धारक ब्रिगिड कोसगेई ने कीनिया की अपनी साथी धावक विश्व चैंपियन रुथ चेपनगेटिक को पछाड़ा। रुथ तीसरे स्थान पर रहीं जबकि अमेरिका की सारा हॉल ने दूसरा स्थान हासिल किया। यह मैराथन शुरुआत में अप्रैल में होनी थी लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण इसे स्थगित किया गया। इसका आयोजन पारंपरिक तौर पर सड़कों की जगह सेंट जेम्स पार्क में किया गया जहां 19.7 लैप की रेस हुई। कीनिया के किपचोगे ने सात साल में कोई मैराथन नहीं गंवाई लेकिन आज अंतिम चरण में उनकी गति में कमी आई जिसका उन्हें नुकसान उठाना पड़ा। इसके बाद सात धावक उनसे आगे निकल गए और उन्हें आठवें स्थान से संतोष करना पड़ा। इथोपिया के किताता ने दो घंटे पांच मिनट और 41 सेंकेंड के साथ खिताब जीता। कीनिया के विनसेंट किपचुंबा दूसरे स्थान पर रहे।महिला वर्ग में कोसगेई ने दो घंटे 18 मिनट और 58 सेकेंड के समय के साथ खिताब अपने नाम किया।