News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
अपनी मर्जी से कैम्प में शामिल होना था शूटरों को खेलपथ प्रतिनिधि नई दिल्ली। निशानेबाजों की ओलम्पिक की तैयारियां सिरे नहीं चढ़ पा रही हैं। नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने कुछ दिन पहले पांच अक्तूबर से ओलंपिक की तैयारियों के लिए 107 शूटरों का भारी भरकम कैंप लगाने की घोषणा की थी, लेकिन बुधवार को उसने शूटरों को सूचित कर दिया कि प्रशासनिक कारणों के चलते कैंप को रद्द किया जा रहा है। हालांकि कई नामी समेत 20 शूटरों ने कैंप में आने से इंकार कर दिया था, लेकिन यह भी बताया जा रहा है कि रेंज में इतने शूटरों का कैंप लगाना और उन्हें होटलों के अलग-अलग कमरे में ठहराना खतरे से खाली नहीं था। कुछ माह के अंतराल में यह तीसरा मौका है जब शूटरों का ओलंपिक की तैयारियों का कैंप सिरे नहीं चढ़ पाया है। एनआरएआई ने 63 पुरुष और 44 महिलाओं समेत कुल 107 शूटरों का कैंप कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में लगाने की घोषणा की थी। इनमें अपूर्वी चंदेला, सौरभ चौधरी, मनु भाकर, जीतू राय, अनीष, संजीव राजपूत, शहजर रिजवी, अंजुम मौद्गिल, तेजस्वनि सावंत, एलावेनिल, मेहुली घोष, राही सरनोबात जैसे शूटर शामिल हैं, लेकिन शूटरों का यह भी विकल्प दिया गया था कि वह कैंप में उन पर निर्भर है उन पर इसके लिए जोर नहीं डाला जा रहा है। फेडरेशन ने बुधवार तक शूटरों से कैंप में शामिल होने के लिए उनकी रजामंदी मांगी थी। सूत्र बताते हैं कि इतने बड़े कैंप को लेकर साई से भी बात नहीं बनीं। होटल में हर शूटर को अलग कमरे में ठहराना और सभी के लिए ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था कराना दिक्कत भरा काम हो रहा था। दूसरी साई पहले ही टॉप्स में शामिल शूटरों के लिए उनकी अपनी ही रेंजों पर ट्रेनिंग कराने की व्यवस्था में जुटी हुई है।