News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
दुबई। भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले क्रिकेटर बन गये, जिन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के अपने साथी सुरेश रैना (193 मैच) को पछाड़ा। आईपीएल की शुरूआत से सारे मैच खेलने वाले धोनी का चेन्नई के साथ यह 11वां सत्र है । दो सत्र में वह राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के लिये खेले थे, जब 2013 के स्पॉट फिक्सिंग मामले में चेन्नई को दो साल का प्रतिबंध झेलना पड़ा था।
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शुक्रवार को धोनी का चेन्नई के लिये 164वां मैच है । उन्होंने 2016 और 2017 में पुणे के लिये 30 मैच खेले। रैना निजी कारणों से इस बार आईपीएल नहीं खेल रहे हैं। धोनी की कप्तानी में चेन्नई में तीन बार आईपीएल जीता जबकि रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस को चार बार खिताब दिला चुके हैं। चेन्नई की टीम आठ बार फाइनल में पहुंची है।