News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
वाडा के इशारे पर एनआईएस में छापेमारी नई दिल्ली। वाडा ने अंतरराष्ट्रीय खेल संघों के साथ मिलकर ओलम्पिक की तैयारियों में जुटे खिलाड़ियों के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है। वाडा के इशारे पर अंतरराष्ट्रीय टेस्टिंग एजेंसी (आईटीए) की टीम सोमवार को अचानक एनआईएस पटियाला पहुंच गई। एक महिला और पुरुष डॉक्टर की टीम ने ओलम्पिक के लिए क्वालिफाई कर चुकी बॉक्सर सिमरनजीत कौर और लवलीना का सैम्पल लिया। इससे पहले टीम ने सोनिया चहल का घर जाकर सैम्पल लिया था। लॉकडाउन के बाद पहली बार खिलाड़ियों सैंपल लिए गए हैं। टीम वेटलिफ्टर मीराबाई चानू का सैंपल लेने भी पहुंची थी। लेकिन एकांतवास में होने के कारण उनका सैंपल नहीं ले पाई। मीरा रविवार रात ही मणिपुर से लौटी थीं। सुबह छह बजे पहुंची टीम सूत्र बताते हैं कि टीम सुबह छह से साढ़े छह बजे पहुंच गई। हालांकि टीम ने हॉल में प्रवेश नहीं किया। टीम ने कहा कि जिनका नाम दिया जाएगा उन्हें सैंपल देना होगा। टीम ने सैंपलिंग से पहले खिलाड़ियों को वाडा का पत्र दिखाया। बिना पीपीई किट व ग्लास शील्ड पहने आई टीम टीम पीपीई किट और ग्लास शील्ड पहने बिना सैंपल लेने पहुंची। टीम ने मास्क और ग्लव्स पहन रखे थे। एसओपी में सैंपलिंग के दौरान एथलीट के पास नहीं जाने की बात कही गई है। साथ ही डीसीओ का पीपीई किट पहनना अनिवार्य है। किसी खिलाड़ी और कोच ने भी कोई एतराज नहीं जताया।