News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
नयी दिल्ली। महिला पहलवानों का राष्ट्रीय शिविर अंतत: 10 अक्तूबर से लखनऊ के भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) केंद्र में शुरू होगा। भारतीय कुश्ती महासंघ ने मंगलवार को यह जानकारी दी और साथ ही चेताया कि जो पहलवान शिविर में हिस्सा नहीं लेंगी, उनके नाम पर राष्ट्रीय टीम में चयन के लिए विचार नहीं किया जाएगा। राष्ट्रीय शिविर एक सितंबर से शुरू होना था, लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण इसे टाल दिया गया।
स्थिति उस समय और खराब हो गई जब ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुके देश के 4 पहलवानों में से विनेश फोगाट और दीपक पूनिया कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गये। स्थिति का आकलन करने और भारतीय खेल प्राधिकरण की सलाह पर महासंघ ने 6 ओलंपिक भार वर्ग में शिविर शुरू करने का मन बना लिया है। इसमें 50, 53, 57, 62, 68 और 76 किग्रा वर्ग शामिल हैं। यह शिविर 31 दिसंबर तक चलेगा।