News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
भुवनेश्वर। ओडिशा के खेल एवं युवा सेवा मंत्री तुषारकांती बेहरा कोरोना वायरस जांच में पॉजिटिव पाए गए हैं। कोविड-19 से संक्रमित होने के बाद उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में जो भी उनके संपर्क में आया है वह अपना जांच करवा ले। बेहर ने कहा कि उनमें इस बीमारी के कुछ लक्षण दिखे हैं और वह घर में क्वारंटाइन पर हैं। उन्होंने शुक्रवार को ट्विटर पर लिखा कि आज कोविड-19 जांच में पॉजिटिव आया हूं। मैं सभी दोस्तों और सहयोगियों से कहना चाहूंगा कि पिछले सात दिनों में जो भी मेरे संपर्क में आया है वह अपना जांच करवाए और क्वारंटाइन पर रहे। उन्होंने कहा कि उनकी स्थिति अभी स्थिर है। बेहरा इस महामारी की चपेट में आने वाले ओडिशा के नौवें मंत्री हैं।