News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
अब तक नौ एथलीट कर चुके हैं ओलम्पिक के लिए क्वालीफाई खेलपथ प्रतिनिधि लखनऊ। पटियाला में ट्रेनिंग कर रही हिमा दास, सुधा सिंह, ऊटी में ट्रेनिंग कर रही स्टीपलचेजर पारुल चौधरी या अन्य स्थानों पर ट्रेनिंग कर रहे ओलम्पिक खेलों में हिस्सा लेने के दावेदार एथलीटों के लिए एक अच्छी खबर है। ओलम्पिक के लिए क्वालीफाई करने के लिए एथलीटों के लिए पहली दिसम्बर से मौकों की शुरुआत होने जा रही है। कोरोना संक्रमण को देखते हुए ओलम्पिक खेल अगले साल तक टाल दिए गए हैं। ऐसे में एथलीट पहली दिसम्बर से 29 जून तक होने वाली प्रतियोगिताओं में ओलम्पिक के लिए क्वालीफाई कर सकते हैं। ओलम्पिक के लिए फिलहाल नौ भारतीय एथलीटों ने क्वालीफाई किया है। इन सभी ने कोरोना संक्रमण के पहले ओलम्पिक के लिए क्वालीफाई कर लिया था। इसमें 3000 मीटर स्टीपलचेज में अविनाश ने पिछले साल दोहा में हुई विश्व चैम्पियनशिप में नए भारतीय रिकार्ड के साथ ओलम्पिक के लिए क्वालीफाई किया था। वहीं चंदौली के जैवलिन थ्रोअर शिवपाल सिंह ने दक्षिण अफ्रीका में क्वालीफाई किया था। 400 मीटर दौड़ की धावक हिमा दास, 100 और 200 मीटर की धावक दुती चंद, 1500 मीटर दौड़ के राष्ट्रीय रिकार्डधारी जिनसन जानसन, 3000 मीटर स्टीपलचेज की धावक रायबरेली की सुधा सिंह व मेरठ की पारुल चौधरी समेत कई एथलीटों को ओलम्पिक के लिए क्वालीफाई करना है। उधर, एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इण्डिया और वर्ल्ड एथलेटिक्स एसोसिएशन दिसम्बर से एथलेटिक्स की चैम्पिनशिप और कुछ लीग के आयोजन का कैलेण्डर तैयार कर रहा है। जल्द ही प्रतियोगिताओं का कार्यक्रम जारी किया जाएगा। इस तरह एथलीटों के पास करीब आठ माह का समय रहेगा कि वे विभिन्न प्रतियोगिताओं और चैम्पियनशिप में ओलम्पिक के लिए क्वालीफाई कर सकें। एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इण्डिया के सूत्रों के मुताबिक फिलहाल ऊंटी, बेंगलुरू और पटियाला में एथलीट ट्रेनिंग कर रहे हैं। जल्द ही अन्य एथलीटों के लिए राष्ट्रीय कैम्पों की शुरुआत होगी। चैम्पियनशिप, ओपेन नेशनल और ग्रांप्री प्रतियोगिताएं नवम्बर के आखिरी सप्ताह से शुरू करने की तैयारी की जा रही है। मैराथन और 50 किलोमीटर पैदल चाल के लिए खिलाड़ी पहली दिसम्बर से 31 मई, 2021 तक क्वालीफाई कर सकेंगे वहीं अन्य स्पर्धाओं में क्वालीफाइंग करने का समय पहली दिसम्बर से 29 जून 2021 तक निर्धारित किया गया है। ये नौ भारतीय कर चुके क्वालीफाई- नीरज चोपड़ा (जैवलिन थ्रो), शिवपाल सिंह (जैवलिन थ्रो), अविनाश साबले (3000 मीटर स्टीपलचेज), भावना जाट (पैदल चाल), इरफान केटी (20 किलोमीटर पैदल चाल), मिक्स रिले टीम (विस्मया, कृष्णा मैथ्यू, मुहम्मद अनस यहिया, नोह निर्मल)।