News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
जम्मू-कश्मीर की महिला फुटबॉलर देगी फिट इंडिया का मंत्र नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर की महिला फुटबॉलर अफशां आशिक भी आज फिट इंडिया सत्र के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात करेंगी। इस कार्यक्रम में देश भर के शीर्ष स्तर के कुछ खिलाड़ी प्रधानमंत्री से बात करेंगे। इस सत्र के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली, दो बार के पैरालम्पिक स्वर्ण पदक विजेता देवेंद्र झाझरिया के अलावा अभिनेता मिलिंद सोमन भी प्रधानमंत्री से बात करेंगे। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने कहा, ‘‘ कोरोना महामारी को देखते हुए यह बातचीत ऑनलाइन होगी जिसमें हिस्सा लेने वाले लोग अपने खेल सफर के दौरान अपनी फिटनेस के राज बताएंगे। वहीं प्रधानमंत्री मोदी भी स्वास्थ्य और फिटनेस को लेकर अपना पक्ष रखेंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इस ऑनलाइन बातचीत के दौरान पोषण, स्वास्थ्य और फिटनेस से जुड़े अन्य पहलुओं पर चर्चा होगी क्योंकि कोविड-19 महामारी के बीच फिटनेस जीवन का अहम पहलू बन गई है।’’ तीन साल पहले गोलकीपर अफशां की जम्मू-कश्मीर पुलिस पर पत्थरबाजी करने की तस्वीरें आईं थी। इसके बाद अफशां ने इस प्रकार की बातों से हटकर जम्मू-कश्मीर में महिला फुटबॉल को बढ़ावा देने का फैसला किया। आजकल वह श्रीनगर में युवा खिलाड़ियों को ट्रेनिंग भी देती हैं।