News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
कमिंस ने बुमराह के एक ओवर में ठोके 27 रन
अबुधाबी। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में बुधवार को मुंबई इंडियन्स ने ‘हिटमैन' रोहित शर्मा की अपने पसंदीदा पुल शॉट से सजी लाजवाब पारी की बदौलत कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) को 49 रन से हरा दिया। मुंबई इंडियन्स के 5 विकेट पर 195 रन के जवाब में केकेआर निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 146 रन बना पायी। हालांकि केकेआर बल्लेबाज कमिंस ने 18वें ओवर में बुमराह की धुनाई करते हुए 27 रन बटोरे मगर तब तक देर हो चुकी थी।
इससे पहले मुंबई इंडियन्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रोहित की 54 गेंदों पर 80 रन की पारी की बदौलत 5 विकेट पर 195 रन का विशाल स्कोर बनाया। रोहित ने अपनी पारी में 3 चौके और 6 गगनदायी छक्के शामिल हैं। उन्होंने सूर्यकुमार यादव (28 गेंदों पर 47, छह चौके, एक छक्का) के साथ दूसरे विकेट के लिये 90 रन जोड़े। केकेआर के सबसे महंगे खिलाड़ी पैट कमिन्स गेंदबाजी में भी महंगे साबित हुए। उन्होंने तीन ओवर में 49 रन लुटाये। युवा शिवम मावी ने प्रभावित किया और 32 रन देकर दो विकेट लिये। सुनील नारायण ने 22 रन देकर एक विकेट लिया। केकेआर ने टॉस जीतकर कमिन्स की बजाय संदीप वारियर और मावी से गेंदबाजी का आगाज कराया। वारियर के पहले ओवर में रोहित ने जहां छक्का लगाया तो उनके दूसरे ओवर में सूर्यकुमार ने चार चौके जमाये लेकिन मावी ने इस बीच न सिर्फ मेडन ओवर किया बल्कि क्विंटन डिकाक (एक) को हवा में लहराता कैच देने के लिये भी मजबूर किया। कमिन्स पांचवें ओवर में गेंदबाजी के लिये आये। उनकी शार्ट पिच गेंदों पर रोहित ने पुल शॉट की अपनी महारत दिखायी और दो छक्के लगाये।
आंद्रे रसेल को भी उन्होंने यही सबक सिखाया। नारायण भी पहले ओवर में प्रभाव नहीं छोड़ पाये और ऐसे में कुलदीप यादव आठवें ओवर में छठे गेंदबाज के रूप में आक्रमण पर आये। सूर्यकुमार ने उन पर अपना पहला छक्का जड़ा। कुलदीप और नारायण ने यहां से अंकुश लगाया। अगले चार ओवर में गेंद सीमा रेखा तक नहीं गयी और इस बीच सूर्यकुमार दूसरा रन चुराने के प्रयास में रन आउट हुए। रोहित ने इसके बाद 39 गेंदों पर टी20 में अपना 61वां अर्धशतक पूरा किया और फिर कुलदीप के आखिरी ओवर में दो छक्के लगाये। कमिन्स के दूसरे स्पैल में छक्का जड़ने वाले सौरभ तिवारी (13 गेंदों पर 21) ने नारायण की गेंद पर लांग ऑफ पर आसान कैच दिया। नारायण ने अपने अंतिम तीन ओवरों में केवल 11 रन दिये लेकिन कमिन्स का अपनी गेंदों पर नियंत्रण नहीं था। हार्दिक ने उन पर दो चौके और तीन छक्के लगाये। दिनेश कार्तिक को उनकी जगह रसेल को गेंद सौंपनी पड़ी लेकिन इस बीच रोहित ने मावी की गेंद पर हवा में लहराता कैच दे दिया था। हार्दिक हिटविकेट आउट हुए।